रिपोर्ट:अंकित सेन
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने प्रेरणा ऐप के संचालन हेतु जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापको/अध्यापको को प्रेरित किये जाने के क्रम में ब्लाक हरिग्टनगंज के प्रधानाध्यापको/अध्यापको के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सीधा संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में ब्लाक मसौधा व सोहावल के प्रधानाध्यापको/अध्यापको ने वार्ता के बाद बड़ी संख्या में प्रेरणा ऐप को इंस्टाल किया है। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त ब्लाकों के अध्यापकों से वार्ता के उपरान्त भी जिन अध्यापको द्वारा ऐप स्टाल नहीं किया गया उनसे व्हाटसअप ग्रुप और कन्ट्रोल रूम से फोन के माध्यम से जवाब मांगा जाये। इस अवसर जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयो में सरकार द्वारा निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, ड्रेस, जूते, मोजे, स्वेटर, बैग आदि के साथ-साथ छात्रावृत्ति व मध्यान्ह भोजन आदि सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही है और कायाकल्प के द्वारा विद्यालयों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी अध्यापक/प्रधानाध्यापक प्रेरणा ऐप को स्टाल कर इसके सभी माड्यूलो पर नियमानुसार सूचनाओं/गतिविधियों व फोटो को अपलोड करे और सरकार के मंशानुसार लर्निंग लेवल/शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लायें। इस अवसर पर प्रेरण ऐप के सभी माड्यूलो 1-मानव सम्पदा, 2-मिड-डे मील, 3-आपरेशन कायाकल्प, 4-एसेंसमेन्ट माड्यूल, 5-एस0एम0सी0 एक्टीविटी माड्यूल, 6-उपस्थिती माड्यूल के क्रियान्वयन के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। बैठक में सभी अध्यापकोंध्प्रधानाध्यापको ने प्रेरण ऐप को इंस्टाल करने हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर डीआईओएस, बिसिक शिक्षा अधिकारी व शिक्षा विभाग के अन्य सम्बन्धित अधिकारी व सभी संबंधित अध्यापक उपस्थित थे।
0 comments: