रिपोर्ट:अंकित सेन
जनपद अयोध्या की थाना कैंट पुलिस ने घूम-घूम कर मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल चोरी के 31 मोबाइल बरामद कर लिया है। थाना कैंट में उक्त मामले का खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह ने बताया कि मोबाइल चोरी की घटनाओं को कन्ट्रोल करने के लिए पुलिस टीम लगायी गयी थी। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना कैंट पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये थाना कैंट क्षेत्र के मुमताजनगर ओवरब्रिज हाइवे के बायीं पटरी से तीन अभियुक्तों गप्पू पुत्र रामलाल कोरी निवासी वनी थाना मवई जनपद अयोध्या, वेद प्रकाश तिवारी पुत्र सूर्यनारायण तिवारी निवासी वनी थाना मवई जनपद अयोध्या व रामवचन पुत्र रामसरदार निवासी उमापुर थाना मवई जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्त गप्पू के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 21 अदद मोबाइल, अभियुक्त वेद प्रकाश तिवारी के कब्जे से 5 अदद मोबाइल व रामबचन के कब्जे से 5 अदद मोबाइल बरामद हुआ है। उन्होंने बताया इनका एक संगठित गिरोह है और घूम-घूमकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के आदी है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में व.उ.नि. राम उग्रह कुशवाहा, उ.नि. राजेश सरोज, का. उत्सव सिंह, का.ज्ञानेंद्र पाल, व.नि. प्रभारी स्वाट टीम अभिषेक सिंह, का. मुकेश यादव, का. विनय राय, का. चंद्रभान यादव व का. संजय यादव शामिल रहे।
0 comments: