रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की परीक्षा 2020 जोकि 15 फरवरी से संपन्न होगी, विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारी और परीक्षा नियंत्रक के द्वारा आर्थिक लाभ लेकर शासन द्वारा परीक्षा केंद्र निर्धारण संबंधी दिशा निर्देश को दरकिनार करते हुए आर्थिक लाभ लेकर परीक्षा केंद्रों को मैचुअल बनाया गया है। जिसमें राम जानकी महाविद्यालय अमावा सूफी अयोध्या में पिछली बार मुख्य परीक्षा में फर्जी कांपी पकडी गई थी। जिसकी माननीय न्यायालय के दो पूर्व जज द्वारा जांच की जा रही है। सोचने वाली बात यह है कि उसी महाविद्यालय को पुनः परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उक्त बातें गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र मया प्रथम के जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि उपरोक्त परीक्षा में मैचुअल केंद्र केवल उदाहरण मात्र है। इसी प्रकार से 50 से अधिक महाविद्यालय के परीक्षा केंद्रों को आर्थिक लाभ लेकर मैचुअल रूप से बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि एक कमरे में कम से कम 2 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, किंतु परीक्षा नियंत्रक द्वारा केवल एक पत्र जारी करके बिना कोई जांच कराए परीक्षा केंद्र को बना दिया गया है। जिसमें से 85% प्रतिशत महाविद्यालय ऐसे हैं जिसमें एक कमरे में दो सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं तथा उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की है तथा कुलपति और सचिव से की है।
0 comments: