रिपोर्ट:-अंकित सेन
प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिये लगातार प्रयासरत है और इसीलिये सरकार ने एक तरफ जहां रामनगरी को विकसित करने के सरकारी खज़ाना खोल दिया है तो वहीं दूसरी ओर परिवहन विभाग ने एक ऐसी कवायद शुरू की है, जिससे विभिन्न क्षेत्रों से अयोध्या दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं का रामनगरी से विशेष जुड़ाव हो सके। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने फैसला किया है कि अयोध्या आने वाले या फिर अयोध्या से जाने वाले यात्रियों को फैज़ाबाद का टिकट अयोध्या के नाम से तो वहीं अयोध्या का टिकट अयोध्या धाम के नाम से दिया जायेगा। इस संबंध में यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार ने बताया कि परिवहन निगम मुख्यालय के आदेश पर सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव कर लिये गये हैं, जिसके कारण अब अयोध्या बस डिपो का टिकट अयोध्या और रामनगरी अयोध्या का टिकट अयोध्या धाम के नाम से जारी किया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि अयोध्या विवाद मामले का निपटारा होते ही अयोध्या में विकास के सारे रास्ते खुलते जा रहे हैं और अब ऐसे में दूर-दराज से आने वाले पर्यटकों को एक नई अयोध्या देखने को मिलेगी तो वहीं स्थानीय लोगों को भी व्यावसायिक दृष्टि से उम्मीद की एक नई किरण दिखायी दे रही है। स्थानीय लोगों की माने तो जिस तरह से केंद्र व प्रदेश सरकार ने पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या को विकसित करने की कवायद शुरू की है, निश्चित रूप से यह रामनगरी के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगी।
0 comments: