रिपोर्ट:अंकित सेन
मामूली बात को लेकर राजस्व व विद्युत विभाग में रार छिड़ गयी है, फोन पर धमकाने का ऑडियो वायरल होने के बाद विवाद इतना बढ़ा गया की विद्युत विभाग के कर्मचारी नायब तहसीलदार व एसडीएम सदर के खिलाफ लामबंद हो गये, विद्युत विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि जब तक एसडीएम सदर आकर माफी नहीं मांगते तब तक उनका यह प्रदर्शन जारी रहेगा। मामला अयोध्या जनपद का है, जहां सिविल लाइन क्षेत्र में तैनात विद्युत विभाग के एसडीओ पंकज तिवारी ने एसडीएम सदर पर धमकाने का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि कल रविवार को लाइट की समस्या को लेकर नायब तहसीलदार का फोन आया तो मैं उस समय नित्यक्रिया में था, जिसके कारण मैं फोन नहीं रिसीव कर सका लेकिन उसके बाद जैसे ही मैंने उनको फोन किया तो वे अमर्यादित हो गये, यही नहीं नायब तहसीलदार के बाद एसडीएम सदर की ओर से मुझे जेल भेजने की बात कही गयी, मेरे घर पर पुलिस भेजी गयी। एसडीओ पंकज तिवारी ने जैसे मामले की जानकारी अपने विभाग के कर्मचारियों को दी तो सभी उग्र हो गये और इसी मामले को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारी मध्यांचल पर एकत्र होकर प्रदर्शन करने लगे। हालांकि इस संबंध में एसडीएम सदर आयुष चौधरी का कहना है कि कल सुबह तहसील के पीछे विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी थी, जिसका संज्ञान लेते हुये नायब तहसीलदार ने फोन किया, जिस पर एसडीओ की ओर से कहा गया कि आज रविवार का दिन है हमारे पास अन्य कार्य है, जिसके कारण आज यह संभव नहीं है। एसडीएम सदर ने बताया कि एसडीओ के द्वारा यह भी कहा गया है आज रविवार का दिन है और आप लोग एक दिन बिना बिजली के रह लीजिये, सोमवार को आफिस खुलने के बाद समाधान होगा। उन्होंने कहा कि यदि रविवार का दिन या छुट्टी का दिन कहकर यह कृत्य किया जाता है तो यह उचित नहीं है, इस मामले को लेकर एक्सईएन से बात की गई है, मामला उच्च अधिकारियों के भी संज्ञान में है।
0 comments: