रिपोर्ट-अंकित सेन
गन्ना किसानों की समस्याओं व गैस के दामों में हुई मूल्यवृद्धि को वापस लिए जाने जैसी अन्य मांगों को लेकर पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडे के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में सपा नेताओं ने गन्ना व गैस सिलेंडर लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया। गुलाबबाड़ी स्थित सपा कार्यालय से सपा नेताओं ने जुलूस निकाला लेकिन जिला प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देते हुये सपाइयों को रीडगंज तिराहे पर रोक दिया, जिसके बाद सपा नेताओं ने सड़क पर बैठक कर अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सपाइयों के प्रदर्शन को देखते हुये जिला प्रशासन की ओर से भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व राज्यमंत्री पांडेय की अगुवाई में सैकड़ो सपाइयों ने राज्यपाल के नाम संबोधित जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर गये नगर मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश को सौंपा। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से तहस-नहस हो चुकी है, अपराधी खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिस पर अंकुश लगा पाने में प्रदेश सरकार विफल है। उन्होंने कहा प्रदेश में अब महिलाएं व बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। उनका कहना है कि प्रदेश की योगी सरकार ने जो बजट पेश किया है वह आम आदमी के हितों से कोई इत्तेफाक नहीं रखती वह केवल प्रदेश सरकार की ओर से जनता को दिया गया झुनझुना है।
0 comments: