रिपोर्ट-मनोज यादव
अयोध्या जनपद के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में बीते मंगलवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में एक कि घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि एक घायल हो गया, पुलिस ने स्थायी लोगों की मदद से घायल युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के दरबगंज रिश्तेदारी से लौट रहे दो बाइक सवार युवकों को पेट्रोल पंप के पास अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदा टक्कर मार दी, जिसमें मो. तालिब निवासी चौबे का पुरवा बीकापर की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसका चचेरा भाई मो. आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर शव पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया तो वहीं दुर्घटना में घायल मो. आसिफ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत की गंभीर देखते हुये उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, हालांकि जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक जगदीश उपाध्याय ने बताया कि मृतक के चाचा की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया और जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
0 comments: