रिपोर्टर - पी के सोनी
रामपुर बाजार में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने समारोह पूर्वक भाजपा जिलाध्यक्ष का स्वागत किया।समारोह में पूर्व जिलाध्यक्ष सहित भाजपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।
ब्लाक तारुन के रामपुर बाजार में अमरनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुए इस स्वागत समारोह का संचालन कमलेश गुप्ता ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश प्रसाद पांडेय उर्फ बादल, भाजपा युवजनसभा के जिलाध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष राम मोहन भारती सहित अतिथियों को आयोजन मंडल के डॉक्टर विजय बहादुर तिवारी, दीपक कुमार गुप्ता, विनय कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, बलवंत सिंह, सूर्यभान सिंह, पंकज श्रीवास्तव सहित लोगों ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कई वक्ताओं ने अपने अपने वक्तव्य में सरकार की नीतियों का गुणगान किया तो वही कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई भी किया। समारोह में डॉक्टर पूजा, पवन तिवारी, संदीप तिवारी, राजेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार गुप्ता, सीताराम गुप्ता, इंद्रेश गिरी, सतीश पांडेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
0 comments: