रिपोर्टर-पी के सोनी
जाहर खुरनों से सावधान रहने के लिए शासन-प्रशासन और तमाम सामाजिक संगठन बीच-बीच में लोगों को सावधान करते रहते हैं। लेकिन फिर भी आए दिन जहरखुरानी की घटनाएं देखने को मिलती रहती है। ऐसी ही एक घटना थाना तारुन क्षेत्र में देखने को मिली। जिसमें गोवा से कमाकर लौट रहा युवक जहर खुरानी का शिकार हो गया और अर्धचेतन अवस्था में अपने क्षेत्र में पहुंचा तो लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
मामला तारुन थाना क्षेत्र के टिकरी गांव का है, जहां गोवा से कमाकर घर आ रहा युवक श्रीपति विश्वकर्मा पुत्र दुलरु प्रसाद को जहर खुरानों ने अपना शिकार बनाया। युवक बेहोशी की हालत में मैजिक गाड़ी से टिकरी गांव पहुंचा जिसकी हालात ठीक नही लग रही थी।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि घंटो तक 108 नंबर पर घंटों फोन मिलाया गया लेकिन मिल नही सका। तब थक हार कर गांव के राहुल रमन सिंह ने 112 डायल कर पुलिस को दी सूचना। सूचना पर पहुंचे पीआरवी 0934 के प्रभारी लोकनाथ पांडेय व चालक अनिल पांडेय तारुन थानाध्यक्ष अश्वनी मिश्रा को इत्तला कर अचेता अवस्था में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन ले गए। इसी दौरान थाने की पुलिस भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गई। युवक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां युवक का इलाज चल रहा है।
0 comments: