ब्यूरो रिपोर्ट
अयोध्या जनपद के बीकापुर तहसील क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस समय कर्मचारियों में हड़कंप मच गया जब अचानक एसडीएम जैयेद्र कुमार (आईएएस प्रशिक्षु)
बीकापुर सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंच गये। सीएचसी के निरीक्षण के दौरान एसडीएम को तमाम खामियां मिली, एसडीएम का पारा तब सातवें आसमान पर पहुंच गया जब उनके निरीक्षण के दौरान उन्हें कई स्वास्थ्य कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिस पर उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों को कड़ी फटकार ही नहीं लगायी बल्कि अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर को तलब कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार बीकापुर एसडीएम श्री कुमार शनिवार की दोपहर अचानक बीकापुर सीएससी में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे, इसकी जानकारी जैसे ही कर्मचारियों को लगी तो उनके हाथ-पांव फूल गये और कर्मचारी अपनी-अपनी सीट पर पहुंचकर ड्रेस को पहनने लगे। एसडीएम ने ओपीडी इमरजेंसी कक्ष, भर्ती वार्ड, प्रसव कक्ष, एक्सरे रूम, लैब, शौचालय तथा औषधि भंडारण का बारीकी से निरीक्षण किया, इसके साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। सफाई व्यवस्था के असंतुष्ट एसडीएम का पारा उस समय सातवें आसमान पर पहुंच गया जब उनकी नजर उपस्थिति पंजिका पर पड़ी, क्योंकि उपस्थिति पंजिका में उन कर्मचारियों के हस्ताक्षर थे, जो उनके निरीक्षण के दौरान वहां से अनुपस्थित मिले, जिस पर उन्होंने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को तलब कर गैरहाजिर रहे कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण का जवाब मिलने के बाद अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ विधि सम्यक तरीके से कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं दिखी तो वहीं दवाओं का पर्याप्त भंडारण है।
0 comments: