25 February 2020

मनचलों पर भारी पड़ी युवती की सतर्कता और सूझबूझ



रिपोर्ट. दृष्टांत हेम

कहते हैं कि जागरूकता, सतर्कता और सूझबूझ से किसी भी अनहोनी टाला जा सकता है, जिसका परिणाम दूसरों के लिये नजीर बन सकता है। ऐसा ही कुछ मामला आज अयोध्या जनपद में भी देखने को मिला, जहां एक युवती की समझदारी और सूझबूझ ने छेड़खानी करने वाले मनचलों को उनके असली गंतव्य तक पहुंचाया। हुआ यूं कि एक युवती बस में बैठकर लखनऊ से बस्ती की ओर जा रही थी, कि उसी बस में बैठे दो युवक युवती से छेड़खानी कर रहे थे, जिससे परेशान युवती ने समझदारी दिखाते हुये मामले की शिकायत यू.पी. पुलिस के टवीटर हैंडल @uppolice पर किया। युवती की शिकायत को एडीजी कानून व्यवस्था व सोशल मीडिया सेल ने तत्काल संज्ञान लेते हुये तुरंत इस प्रकरण से एमडी परिवहन, जिलाधिकारी अयोध्या, एसएसपी अयोध्या व सोशल मीडिया सेल अयोध्या से अवगत कराया, जिससे जनपद में हड़कंप मच गया और बस के रास्ते मे पड़ने वाले सभी पिआरवी गाड़ियों, सभी चौकियों व थाना प्रभारियों को अलर्ट कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में अयोध्या पुलिस की पिआरवी 4385 पर तैनात आरक्षियों ने भेलसर चौकी पर नियुक्त अन्य आरक्षियों के साथ बस को रुकवा कर दोनों मनचलों को हिरासत में ले लिया। मौके पर  दलबल के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक को दोनों मनचलों को सुपुर्द कर दिया गया। बस में सफर कर रही युवती ने पुलिस को आप बीती सुनायी। पुलिस ने युवती की इस सूझबूझ के लिये उसका उत्साहवर्धन किया और गुलाब का फूल देकर उसका अभिनंदन किया। पुलिस की इस कार्यवाही से संतुष्ट दिखी युवती अपने गंतव्य के लिये रवाना हो गयी।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: