रिपोर्ट:पीके सोनी
तारुन ब्लाक के ग्राम पंचायत टिकरी में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शनिवार से शुरू हुई दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता में नेपाल के देवा थापा व अयोध्या के बाबा रविशंकर दास का अखाड़े में पहलवानी देख दांतो तले लोगो ने उंगली दबा ली। दोनो पहलवानो ने अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवानो को ऐसी पटकनी दी कि अखाड़े में चित्त पहलवान मैदान छोड़कर भागने लगे। कार्यक्रम में पहुँचे बीकापुर के पूर्ब बसपा बिधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू ने फीता काटकर दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। दंगल के पहले दिन आत्माराम नन्दनी नगर ने बीरेन्द्र चंडीगढ़, अंकित सहारनपुर ने विवेक यादव अयोध्या देवा थापा ने सोनू राजस्थान ,बाबा रवि शंकर दास ने प्रदीप राजस्थान ,मुन्ना गूंगा पहलवान ने हरिद्वार ने काली हरियाणा,मो0 मोनिस हरिद्वार ने रिंकी राजस्थान, वकार सहारनपुर ने सोनू सोनीपत,गनी रुड़की ने संदीप राजस्थान, अंकित सहारनपुर ने सुदामा अयोध्या,देवा थापा नेपाल ने मुन्ना टाइगर हरियाणा को , तथा बाबा मनीराम दास अयोध्या ने मंजीत राजस्थान को पराजित किया।जबकि महिला पहलवान ज्योति सिंह वाराणसी व निंशा सिंह गोरखपुर की कुश्ती बराबर रही।
0 comments: