रिपोर्ट:अंकित सेन
अयोध्या। किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस की ओर से चलाये जा रहे जनजागरण कार्यक्रम के तहत कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवायी में सांसद लल्लू सिंह के आवास पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस प्रवक्ता शरीफ ने बताया कि सांसद की अनुपस्थिति में उनके बडे़ भाई को किसानों की समस्याओं को संसद में उठाकर उनकी मांगों को पूरा कराने के मांग की। दिये गये ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसियों ने मांग की है कि में किसानों का बकाया कर्जा माफ करने उनका बिजली बिल हाफ करने, गन्ने का पूरा भुगतान करने, गन्ने का मूल्य ₹400 करने, धान का समर्थन मूल्य ₹2500 करने गेहूं का समर्थन मूल्य ₹ 3200 करने तथा ओला बारिश की मार से परेशान किसानों को तुरंत उनके नुकसान का मुआवजा देने की मांग प्रमुख रूप से की गई। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रुप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कमेटी के सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा, एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, कोऑर्डिनेटर रणजीत सिंह सलूजा, वेद कुमार सिंह कमल, डॉ. खलील अहमद, घनश्याम साहू, उमेश उपाध्याय, प्रवीण श्रीवास्तव, दिनेश कुमार यादव, अब्दुल हकीम, डॉ.एच एस मेहंदी, दिलीप यादव मुन्ना, युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव उमर मुस्तफा, अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष राम सागर रावत, अशोक कनौजिया, भीम शुक्ला, अमरजीत रावत,राहुल मौर्य, रामचरित्र मौर्या,राकेश कुमार सिंह,आदि प्रमुख रूप से थे।
0 comments: