रिपोर्ट:-मनोज यादव
यूं तो आबकारी विभाग पर आए दिन आरोप लगाते ही रहते है, लेकिन जनपद के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र की एक बियर शाप से एक्सपायरी डेट की बीयर का जखीरा बरामद होने से एक आबकारी विभाग सन्देह के घेरे में है। शिकायत के बाद मौके पर पहुची बीकापुर कोतवाली पुलिस ने बड़ी संख्या में एक्सपायरी डेट की बीयर बरामद किया है।
बता दें कि खजुराहट हैरिंगटन गंज मार्ग के असरेवा मोड़ पर संचालित सरकारी बियर के ठेके की दुकान से 56 पेटियों में भरी 1301 बोतल एक्सपायरी डेट वाली बीयर बोतल केन का जखीरा बीकापुर पुलिस ने बरामद किया। पुलिस की इस बरामदगी ने एक बार फिर आबकारी विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में बियर ठेके के सेल्समैन राजित राम यादव पुत्र राम लौट यादव निवासी बछौली मुडेमा थाना इनायतनगर को गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर चालान कर दिया है। साथ ही पकड़ी गई एक्सपायरी बीयर बोतल डेयरडेविल और कावानटा ब्रांड की है जिसकी बाजार में कीमत करीब लगभग दो लाख आंकी जा रही है। इस मामले को लेकर इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद उपाध्याय ने बताया सरकारी बीयर ठेके की दुकान पर महीनों से एक्सपायरी डेट वाली बियर बिक्री का गोरख धंधा चल रहा था, कुछ युवक शादी समारोह में जाते समय सरकारी बीयर ठेके की दुकान के सेल्समैन से बीयर की बोतल मांगी, तो सेल्समैन राजित राम यादव ठेके के बगल गोदाम नुमा कमरे से युवकों को बीयर की बोतलें दी, बीयर पीने के बाद जब युवकों उसका स्वाद अजीब लगा तो बोतल पर प्रिंटेड एक्सपायरी डेट देखी तो पता चला यह तो 16 दिसंबर 2019 एक्सपायर हो चुकी थी। जिस पर युवकों और सेल्समेन में वाद विवाद शुरू हो गया सेल्समैन के व्यवहार से आहत युवकों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाते ही इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद उपाध्याय पुलिस टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे और जब उन्होंने सेल्समैन को हिरासत में लेकर कमरे को खुलवाया तो उसमें एक्सपायरी डेट वाली बियर बोतल केन से भरी 56 पेटियां बरामद हुई जिसे जप्त कर के पुलिस टीम ने सेल्समैन को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत चालान कर दिया। पुलिस विभाग की इस त्वरित कार्यवाही से जहां कोतवाली पुलिस की सफलता मैं एक और कड़ी जुड़ गई है वहीं आबकारी विभाग की कार्यशैली पर तरह-तरह के सवाल भी उठ रहे हैं।
0 comments: