रिपोर्ट:-अभिषेक तिवारी/अंकित सेन
भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य की बेटी की उन्ही के घर मे काम कर के वाले युवक ने चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। हालांकि स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मामला अयोध्या जनपद के थाना गोसाईगंज क्षेत्र का है, जहां मया द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य रहे राम अजोर निषाद की पुत्री सुमन पर उन्हीं के घर मे काम करने वाले युवक ने पहले तो चाकू हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया और और तमंचे से हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। मृतक सुमन की मां ने बताया जिस समय यह घटना हुई उस समय वह बाजार गयी थी और घर में अन्य लोग मौजूद थे। तभी घर मे काम करने वाले युवक ने सुमन पर चाकू व तमंचे से हमला कर दिया। तो वहीं गांव के प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि युवक उन्हीं के घर के कुछ दिनों से रह रहा था और आज किसी बात को लेकर उसने सुमन की हत्या कर दी। वहीं इस मामले में सीओ सदर का कहना है हमला करने वाले युवक को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है, फिलहाल तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी। वहीं दूसरी तरफ इस घटना को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है।
0 comments: