रिपोर्ट:-कुमकुम
रेप पीड़िता की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ने लगा है, जहां एक तरफ घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है तो वहीं दूसरी पूर्व राज्यमंत्री और सपा नेता पवन पांडे ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। साथ ही पीड़िता के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की। इस मौके पर मृतका के पिता का ने दावा किया है कि 11 फरवरी को पत्नी और बेटी के साथ आईजी रेंज डॉ संजीव गुप्ता से मिल कर न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन पुलिस के तरफ से कोई भी कार्रवाई ना होने और आरोपियों को लगातार धमकाने से आहत होकर बेटी ने ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी कर ली।
बताते चलें कि बीते शुक्रवार को कोतवाली अयोध्या निवासी 14 वर्षीय नाबालिग ने ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली। परिजनों का आरोप है कि बीते दिनों दबंगों ने मृतिका के साथ झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया। जिसकी सूचना 11 फरवरी को पीड़ित परिवार ने आई जी को दी, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ, वहीं दूसरी तरफ आरोपी रेपिस्ट रेप का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार पीड़िता से 1 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। जिससे क्षुब्ध होकर पीड़िता ने बीती रात ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी कर ली। मृतका की माँ ने पुलिस और आरोपी युवको पर गंभीर आरोप लगाये है। आरोप है कि राहुल नाम के युवक ने अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ मणिपर्वत के पीछे सुनसान जगह पर नाबालिग का रेप किया और रेप के दौरान खड़े अन्य तीन युवको ने रेप का वीडियो बनाया। फिर लड़की को वीडियो दिखा कर एक लाख रुपये घर से लाने का दबाव डालने लगे। जिससे परेशान हो कर लड़की ने अपने साथ घटी रेप की घटना को परिजनों को बताया और लोकलाज के डर से अयोध्या रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कट कर जान दे दिया। हालांकि मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों पर दुराचार पास्को एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन मामले की गंभीरता को लेकर अब विपक्षी दल भी सरकार और प्रशासन को घेरने लगे हैं इसी कड़ी में पूर्व राज्यमंत्री और सपा नेता पवन पांडे ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। साथ ही पीड़िता के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की। तो वहीं दूसरी तरफ आईजी संजीव गुप्ता की माने तो कार्यालय में इंक्वायरी की जा रही है, इस पूरे मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी फिर चाहे वह पुलिसवाला ही क्यों ना हो।
0 comments: