रिपोर्ट:कुमकुम
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में स्वदेशी जागरण मंच और समाज कार्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दत्तोपंत ठेंगड़ी जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन अध्यक्षता कर रहे मुख्य नियंता प्रो0 राम नयन
राय एवं मुख्य अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख सतीश कुमार ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सतीश कुमार ने बताया कि बीसवीं शताब्दी में चार ऋषि आजादी के पहले महात्मा गांधी एवं बाल गंगाधर तथा दो आजादी के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी ने आधुनिक भारत को स्वदेशी का वैचारिक आधार प्रदान किया। उन्होंने बताया कि मोरारजी देसाई के कार्यकाल में विदेशी खाद्य पदार्थ जो वापस चले गए थे, बाद की सरकारों में वे पुनः भारतीय बाजार में छा गए। लगभग दो दशक पूर्व एशिया के सबसे बड़े पानीपत के कम्बल मार्किट को चीन ने कब्जा कर रखा है। पानीपत जो पहले कम्बल का उत्पादन का केंद्र हुआ करता था, अब वह केवल ट्रेड मार्क बन गया। स्वदेशी जागरण मंच के आंदोलन के कारण 142 कंपनियां पानीपत में पुनः प्रारम्भ हुइ है और वे अब चीन के बीजिंग में भी पानीपत के कंबल नियार्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि लंका विजय के बाद भगवान श्रीराम ने जननी और जन्मभूमि का जिस प्रकार महिमामंडन किया, उस कारण से स्वयं भगवान श्रीराम स्वदेशी के प्रथम विचारक के रूप में स्थापित हैं। दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर भव्य राम मंदिर का निर्णय उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित हो रहा है। जिस प्रकार समय करवट
बदल रहा है, उससे लगता है कि शीघ्र ही अयोध्या विश्व की सांस्कृतिक एवं आर्थिक राजधानी के रूप में
मूर्त रूप लेगी और भारत के विश्व गुरु होने का सपना पूर्ण होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो0 राम नयन राय ने कहा कि हमें भारत के समग्र एवं समन्वित विकास
हेतु सम्पूर्ण गुणवत्ता प्रबंधन पर कार्य करना होगा। आर्थिक उन्नति के साथ साथ उत्पादन में गुणवत्ता प्रबंधन
परम आवश्यक है तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा भी जरूरी है। हम अपनी स्वदेशी क्षमता को विकसित कर
भारत को अंतरराष्ट्रीय बाजार मानकों पर स्थापित करके भारत को दुनिया का आर्थिक संप्रभुता संपन्न राष्ट्र
बना सकते हैं।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के क्षेत्र संयोजक राजीव कुमार, क्षेत्र विचार प्रमुख अजय कुमार, विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सदस्य सरल ज्ञाप्रटे एवं भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर रवि तिवारी ने किया।समाज कार्य विभाग के समन्वयक डॉ0 विनय मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया। आभार ज्ञापन स्वदेशी
जागरण मंच अयोध्या के जिला संयोजक राजू श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ0 शैलेंद्र वर्मा, वीरेंद्र मौर्य एडवोकेट, पवन पांडे, राम कुमार गुप्ता, राघवेंद्र तिवारी, आकाश सिंह, विपिनेश पांडे, डॉ0 शैलेंद्र कुमार, डॉ0 दिनेश कुमार सहित प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
0 comments: