रिपोर्ट- सी.एम. यादव
पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कोडरी चौराहे पर परीक्षा देने जाते समय ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार छात्रों को रौंद दिया। जिसमें एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरे को मामूली चोटें आई जो प्राथमिक इलाज के बाद परीक्षा दे रहा है।
डाभासेमर गांव के मजरे गोपालपुर निवासी हजारीलाल कोरी का 15 वर्षीय पुत्र मंजीत कोरी और बनवारी लाल कोरी का 15 वर्षीय पुत्र विकास स्वर्ण जयंती विद्यालय में कक्षा 10 के छात्र थे। मंगलवार की सुबह ग्रामोदय इंटर कॉलेज में बोर्ड के 10वीं परीक्षा देने जा रहे थे। जैसे कोड़री चौराहे पर पहुंचे, वैसे सामने से आ रही ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंद दिया। जिससे दोनों को चोटे आई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां मंजीत कोरी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि विकास को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया जो बाद में जाकर बोर्ड परीक्षा दे रहा।
0 comments: