रिपोर्ट:-अंकित सेन
उत्तर प्रदेश में सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी को दिल्ली में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद अब उम्मीद की किरण जग गयी, इसी उम्मीद के साथ आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता को दिल्ली के विकास मॉडल रूबरू कराने के लिये जनसंवाद करेगी। शहर के एक होटल में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुये आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीय सिंह ने बताया कि दिल्ली के विकास मॉडल को जन-जन तक पहुंचाने के लिये आम आदमी पार्टी आगामी 23 मार्च से 23 जून तक पूरे उत्तर प्रदेश में 1 लाख 20 हजार जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करेगी। उन्होंने बताया कि जनसंवाद के जरिये लोगों को दिल्ली सरकार में हुये विकास कार्यों चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो, चिकित्सा के क्षेत्र में, बिजली पानी के क्षेत्र में या फिर महिला सुरक्षा को लेकर किये गये फैसले हो सभी से अवगत कराकर उत्तर प्रदेश में एक मजबूत संगठन बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से गंभीर है, अभी दो दिन पहले लखनऊ में रोड शो था, रोड शो में जिस तरह से जनता का सहयोग मिला, उससे यह लगता है की प्रदेश जनता बदलाव चाहती है, एक राजनीतिक विकल्प चाहती है। उन्होंने कहा कि हम लोग आम आदमी पार्टी को गांव लेवल तक ले जाने के लिये प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाई ताकि आने वाले 2022 के चुनाव में निर्णायक की भूमिका निभाने पार्टी का अहम रोल हो।
0 comments: