पूरा बाजार। जब खिलाड़ी विदेशों में खेल के मैदान में उतरता है और विजय हासिल करता है तो वह पदक उसका ना होकर पूरे देश का होता है। इसलिए खिलाड़ी राष्ट्र के गौरव हैं विद्यालय में छात्र छात्राओं को खेल में बराबर का हिस्सा दिया जाए। जिससे आगे चलकर बालक एवं बालिका वर्ग में प्रतिभाओं की खोज हो सके। उक्त उद्गार युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल तथा बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में खंड स्तरीय ग्रामीण बालक बालिका खेलकूद प्रतियोगिता बैसिंह स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने व्यक्त किया।
वालीबाल में रूपाली विजेता बेसिन विजेता कबड्डी में बेसिंग विजेता रानोपली उपविजेता कबड्डी बालिका वर्ग में बेसिंग विजेता पूरा उपविजेता 100 मीटर दौड़ में पायल प्रथम आंचल द्वितीय 200 मीटर दौड़ में अनामिका प्रथम संध्या द्वितीय 400 मीटर दौड़ में मुकेश प्रथम बरखा द्वितीय 800 मीटर दौड़ में सौरभ प्रथम विकास द्वितीय स्थान पर रहे
कार्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राजित राम कनौजिया ने किया उन्होंने सभी विजई खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। खेलों में निर्णायक की भूमिका में महेश कुमार, रणविजय सिंह, मनोज यादव, हंसराज वर्मा, अनिल सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, प्रिय नाथ सिंह रचना कौशल, संतोष कुमार सिंह ने सराहनीय कार्य किया। कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र गुप्ता ने किया, कार्यक्रम के आयोजक एवं संयोजक ब्याम शिक्षक विश्वनाथ सिंह ने अतिथियों एवंअतिथियों एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा जो खिलाड़ी खेलों में पुरस्कार नहीं पा सके। वह आगे चलकर और मेहनत के साथ खेलों में उतरें ताकि विजय हासिल कर सकें।
0 comments: