17 February 2020

महाशिवरात्रि मेले के लिए प्रशासन ने कसी कमर, बैठक में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश



रिपोर्ट:अंकित सेन

आगामी 21 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि मेले को लेकर प्रशासन ने अभी से कमर कस ली है। जिसको लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में आलाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई और पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर वैभव शर्मा को संपूर्ण नगरीय क्षेत्र और अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन को संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र की शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही जिले के आलाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौपा गया है और अपनी अपनी जिम्मेदारियों का कड़ाई से पालन का निर्देश भी दिया गया।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि वर्तमान में रामजन्म भूमि के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय आया है, ऐसे में पूरे अयोध्यापुरी क्षेत्र में विशेष एवं सतत निगरानी की आवश्यकता है, अयोध्या की तरफ आने वाली हर रास्ते पर सघन चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। असामाजिक एवं अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। धर्मशाला, होटल सराय में आने-जाने वालों की निगरानी चल रही है, किसी भी बाहरी संदिग्ध के संबंध मे यदि किसी को जानकारी होती है, तो अपने निकटतम पुलिस स्टेशन पर जानकारी दे सकते है। वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी अनुज झा ने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले शिवालय एवं शिव मंदिरों के आसपास सफाई कर्मी लगाकर सफाई के निर्देश दे, मंदिर प्रशासन से बात कर मंदिर के चारों तरफ प्रकाश की व्यवस्था कराएं। अभी समय है पीस कमेटी की बैठक बुलाकर सभी से बात कर लें। अपर जिलाधिकारी नगर डॉ वैभव शर्मा ने कहा कि अयोध्या में सरयू घाट पर जल वेरीकेटिंग के साथ अयोध्या एवं गुप्तार घाट में जल पुलिस की व्यवस्था और प्राइवेट नाव के नाविकों को सक्रिय कर दिया गया है। 21 फरवरी को प्रातः 3 बजे से ही लोग स्नान करने लगते हैं तथा शिवमंदिरों में जल चढ़ाते हैं। ऐसे में प्रातः काल से सतत निगरानी की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मंदिरों में तैनात मजिस्ट्रेट एवं अन्य कर्मियों को निर्देशित किया कि मंदिरों में पत्थर लगे होते हैं और लोग जलाभिषेक के लिए जल व दूध आदि ले जाते हैं। ऐसे में फिसलन की समस्या रहती है फिसनल न होने पाए इसके लिए बरामदा, सीढी़यो सहित फिसलन वाले जगह बालू डलवाए। 

बैठक में जिला मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों  के साथ बैठक कर इंम्पुट लेने के साथ क्या-क्या व्यवस्था की जानी है, के बारे में विस्तार से बताया। सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक व्यवस्था के साथ भीड़ को डाइवर्ट करने, आए हुए श्रद्धालुओं को मेले के पश्चात वापस भेजने, सफाई, प्रकाश सहित सभी व्यवस्था के निर्देश दिए गए। जिला अधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों से अपने विभाग की कार्य योजना मांगी। रोडवेज एवं रेलवे को भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग को दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था के आदेश दिए गए है। मेला के दौरान 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत को शासन को पत्र भेजने के निर्देश दे दिए गए हैं। सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त एवं मरम्मत हेतु अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को जिम्मेदारी दी गई है। सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम व जिला पंचायत के अधिकारियों को दी गई है। सभी विभागों को अपने-अपने कार्य पूर्ण करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: