रिपोर्ट-प्रदीप कुमार
हैदरगंज। भंडारे भोजन करके वापस आ रहे दो लोगों में मारपीट से घायल दलित की मौत हो गयी। बताते है कि मारपीट में बुरी तरह से घायल दलित को लगातार खून की उल्टियां हो रही थी जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। अब दलित की मौत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। कुछ लोगों की माने तो दोनों ही शराब पीते थे और शराब पीने के दौरान दोनों में मारपीट हुई जिसमें मृतक करिया की मौत हो गई, तो वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है शराब ने पिलाने पर दबंग ने करिया को पीट-पीट कर घायल कर दिया जिसके चलते उसकी मौत हो गयी।
बता दें कि थाना हैदरगंज क्षेत्र के कोरो राघवपुर के दिनेश सिंह के यहां शुक्रवार की रात भंडारे का आयोजन था। जहां से भोजन करके आरोपी ललऊ सिंह और मृतक करिया साथ-साथ निकले, लेकिन रास्ते में दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ फिर विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें करिया बुरी तरह घायल हो और दो दिनों खून की उल्टी होने के कारण उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि 14 फरवरी को भंडारे का खाना खा कर करिया सरोज उम्र लगभग 40 वर्ष और गांव के ललऊ सिंह एक साथ अपने-अपने घर के लिए निकले थे। चर्चा दोनो के शराब पीने के बाद मारपीट की है तो वही शराब न पिलाने से नाराज दबंग के पीट-पीट कर अधमरा कर देने की भी चर्चा है। हैदरगंज पुलिस ने मौके पर पहुँच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के भाई विश्राम की नामजद तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई। मृतक के भाई विश्राम का आरोप है कि आरोपी ने उसके भाई से शराब के लिए पैसे मांगे और पैसे न देने पर जमीन पर गिरा बुरी तरह से पीटा, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी बीकापुर वीरेंद्र विक्रम और प्रशिक्षु आईपीएस संतोष कुमार मीणा ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और जरूरी दिशा निर्देश भी दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष हैदरगंज अवनीश कुमार चौहान ने बताया कि मृतक के बड़े भाई विश्राम की तहरीर पर अपराध संख्या 28/20 धारा 304, 504 आईपी सी और एससी एसटी एक्ट के तहत सत्य प्रकाश उर्फ ललऊ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अन्य कार्यवाही की जाएगी। वहीं घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए देर शाम तक पुलिस फोर्स गांव में सुरक्षा व्यवस्था के तहत मौजूद रही।
0 comments: