रिपोर्ट:पी के सोनी
हैदरगंज:अचानक मौसम में बदलाव और बारिश के चलते आम जनमानस अस्त-व्यस्त हो गया। वही पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से उसके चपेट में आने वाला एक युवक मूर्छित हो गया, जिसे घंटों प्राथमिक उपचार के बाद होश आ सका।
थाना हैदरगंज क्षेत्र के ग्रामसभा रंडौली पश्चिम पाली में हल्की बारिश के बीच गांव में बाग के एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से एक युवक बेहोश हो गया और पेड़ फट कर गिर गया और एक युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल होकर अचेत हो गया। मौके पर जब पहुंचे ग्रामीणों ने युवक का घंटों प्राथमिक उपचार किया तब जाकर उसे होश आया हालांकि चपेट में आने वाला युवक खतरे से बाहर है।
बतादें कि शुक्रवार की सुबह ग्रामसभा रंडौली पश्चिम पाली में हल्की बारिश के बीच गांव के बाग में आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से पेड़ बीचो-बीच से फट गया और
0 comments: