रिपोर्ट:अंकित सेन
अयोध्या। आगामी 05 मार्च को रंगभरी एकादशी, 09 मार्च को होलिका दहन तथा 10 मार्च को होलिकोत्सव (होली का त्यौहार) को शान्ति पूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक। बैठक में एडीएम सिटी वैभव शर्मा ने बताया कि 09 मार्च को होलिका दहन के दिन मो0 हजरत अली का जन्म दिवस भी मनाया जायेगा। इस अवसर पर महफिल तथा भण्डारे का आयोजन की भी किया जायेगा। उक्त त्यौहारो आदि को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने सहयोगियो के साथ मिलकर अपने-अपने क्षेत्र के सभी होलिका दहन के स्थलो की सूची कल सांय तक तैयार करना सुनिश्चित करे इसकी एक प्रति संबंधित एसईएन विद्युत को भी उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि कोई भी होलिका गैर परम्परागत स्थलो पर न दहन किया जाये। सभी स्थलो पर पुलिस व लेखपाल की ड्यिूटी लगाई जाये जो होलिका दहन के पूर्व स्थल पर उपलब्ध रहे। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियो को अपने-अपने क्षेत्रो का भ्रमण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करने एवं जहाॅ पर पीस कमेटी की बैठक नही हुई है वहाॅ शीघ्र बैठके करने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि समस्त क्षेत्रीय मजिस्टेªट अपने-अपने क्षेत्र में होलिका दहन स्थलो की सूची बना ले तथा टीम गठित कर आवश्यक भ्रमण भी कर लिया जाये यदि कोई समस्या हो तो उसका समाधान भी कर लिया जाये। जिलाधिकारी ने नगर निगम, नगर पंचायत, एवं पंचायत विभाग के अधिकारियो को को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक सफाई व्यवस्था तथा जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये जिससे कि आम लोगो को त्यौहारो को मनाने में कोई समस्या न हो तथा जिलाधिकारी ने सभी त्यौहारो को आपसी सद्भावना के साथ मनाने की भी अपील की है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने डीजे बजाने वालो को सूचीबद्ध करने तथा सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार डीजे बजाने की परिमीशन देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा लोगो से पूरी गम्भीरता के साथ संवाद करे। उन्होंने कहा कि होलिका दहन के दिन मो0 हजरत अली के जन्म दिवस पर विशेष सर्तकता बरती जाये। उन्होंने 05 मार्च को रंगभरी एकादशी के अवसर पर जुलूस मार्ग से जुड़ी समस्याओ को दूर कर लिया जाये। बैठक में एडीएम सिटी वैभव शर्मा, सीआरओ पीडीगुप्ता,एसपी सिटी विजय पाल सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारीगण, सहित पुलिस, विद्युत व अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments: