रिपोर्ट:अंकित सेन
शासन और प्रशासन भले ही हर्ष फायरिंग पर रोक लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है। लेकिन शादी समारोह जैसे आयोजनों में हर्ष फायरिंग की बढ़ती घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। कुछ ऐसा ही अयोध्या जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र के रामपुर धौराहरा में हुआ, जिसमें शादी के बाद रिसेप्शन के समय नशे में धुत युवक ने ताबड़तोड़ अवैध असलहे से फायरिंग की, जिसमें एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताते चलें कि जनपद अयोध्या के थाना रौनाही क्षेत्र के गांव रामपुर धौरहरा में हृदय राम तिवारी के घर शादी के बाद रिसेप्सन समारोह चल रहा था। दुल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे थे और डीजे ही धुन पर मेहमान थिरक रहे थे। उसी दौरान रिसेप्सन समारोह में शामिल होने आए दूल्हे के भाई के दोस्त ने कानून का मजाक बनाते हुए अबैध तमंचे से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। अवैध असलहे से हो रही हर्ष फायरिंग की गोली से दूल्हे के चचेरा भाई आदित्य को लगी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं फायरिंग के दौरान दो अन्य लोग भी घायल हुए। फायरिंग में एक युवक अवनीश तिवारी के पेट मे गोली लगी है उनकी हालात गंभीर है और दूसरे घायल अजय कुमार की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद चारो तरफ अफरा तफरी मच गई और रिसेप्सन में शामिल लोगों ने आरोपी युवक संदीप सिंह को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
0 comments: