रिपोर्ट:अभिषेक तिवारी
पूराबाजार अयोध्या। थाना महाराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत स्थानीय बाजार निवासी गोलू सिंह पुत्र हरिभान सिंह के तिलकोत्सव में तिलक लेकर आए पक्ष द्वारा हर्ष फायरिंग के दौरान लड़के पक्ष के अजीत सिंह उर्फ कोतवाल सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह उर्फ परमहंस सिंह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। जिसके बाद तिलकोत्सव में अफरा तफरी मच गई, आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर धर्मेंद्र कुमार यादव, थानाध्यक्ष महाराज गंज श्री निवास पांडे, चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर फायरिंग करने वालों को बंदूक के साथ अपने कब्जे में ले लिया। चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार की रात लगभग 9:00 बजे की है। उन्होंने कहा कि तिलकोत्सव कार्यक्रम समाप्त होने की खुशी में धीरेंद्र प्रताप सिंह ने दो नाल बंदूक से फायर कर दिया। जिसके छर्रे अजीत सिंह उर्फ कोतवाल सिंह को लगे और वह घटनास्थल पर ही गिर पड़े।
चौकी प्रभारी ने बताया कि दो नाल बंदूक शिव बहादुर गौतम 40 वर्ष पुत्र कल्लू राम निवासी सोहबवली थाना कुड़वार जिला सुल्तानपुर की है। लेकिन उससे फायर धीरेंद्र प्रताप सिंह कर रहे थे। धीरेंद्र प्रताप सिंह 25 वर्ष पुत्र अजय विक्रम सिंह निवासी मंडरा थाना कुड़वार सुल्तानपुर के निवासी हैं। दोनों साथ साथ खड़े थे पुलिस ने बंदूक और धीरेंद्र प्रताप सिंह व शिव बहादुर गौतम को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि समाचार लिखे जाने तक घायल पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है
घायल अजीत सिंह उर्फ कोतवाल सिंह को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से राजर्षि दशरथ मंडलीय चिकित्सालय दर्शन नगर पहुचाया। जहां घायल की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया। घायल अजीत सिंह के बड़े भाई पुच्चर सिंह ने बताया कि इलाज चल रहा है, लेकिन हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है
0 comments: