26 February 2020

अग्नि देवता ने उजाड़ी दलित परिवारों की गृहस्थी, इंद्र देवता ने दिया दखल


रिपोर्ट:जितेंद्र यादव

रुदौली।रुदौली तहसील अंतर्गत बीती रात फिरोजपुर पवारान गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से आठ दलित परिवारों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। सब कुछ गंवा चुके पीड़ित खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। इस घटना में 2 लाख से अधिक की क्षति आकी गई है।
जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के फिरोजपुर पवारान गांव में सोमवार की रात्रि सब लोग अपने दैनिक कार्यो से निवृति होकर सो रहे थे। आधी रात को गांव के दक्षिण तरफ धुंआ व आग की लपटें दिखाई दी। हल्ला गोहार से एकत्र हुए ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते, तब तक तेज हवा के चलते आठ परिवारों की गृहस्थी आग आगोश में समा गई। ग्रामीणों की माने तो आग बुझ नही पाई थी कि इंद्र भगवान की कृपा हो गई और बरसात होने लगी, अन्यथा अगल बगल के और मकान भी आग की चपेट में आ जाते, इनकार नही किया जा सकता था। घटना में छोटे लाल के सभी घरेलू सामान सहित एक मोटर साइकिल, नगदी व एक साइकिल जल गई, तो तिलक राम की 6 मुर्गियां, रजाई, साइकिल, अनाज, कपड़ा व किशनलाल घर मे रखी सिलाई मशीन, राशन, कपड़ा सहित पूरी गृहस्थी खाक हो गई। उधर गुड्डू, विक्रम, मेवालाल, प्रेम व जगनरायन का भी न केवल आशियाना बल्कि सब कुछ खाक हो गया। वे भी खुले आसमान के नीचे आ गए।अग्निपीड़ितों के तन पर बचे कपड़ो के अलावा कुछ भी नही बचा है। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना की जानकारी होने पर रात्रि में ही भेलसर चौकी इंचार्ज आर सी यादव दल बल के साथ मौके पर पहुच कर पीड़ितों को ढांढस बंधाया। वही सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची थी।मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर कानूनगो विश्वनाथ सिंह, हल्का लेखपाल के साथ गांव पहुचकर आग से हुई क्षति का आकलन कर शासन को रिपॉर्ट भेज दी है।

दलित परिवारों के घर आग के कहर की जानकारी होने पर मंगलवार को अफसरों संग पहुचे क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने अग्निपीड़ितों के आंसू पोछते हुए तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध करवाई। उन्होंने प्रत्येक अग्निपीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री आवास दिलाये जाने का भी आश्वाशन दिया। विधायक श्री यादव ने प्रत्येक अग्निपीड़ित परिवार को 20 किलो गेंहू,10 किलो चावल, बर्तन, कम्बल ,दरी, त्रिपाल, लाई चना, मशाला सहित दैनिक उपयोग की वस्तुए वितरित किया। एसडीएम विंपिन सिंह ने बताया प्रत्येक अग्निपीड़ितों को शासन की ओर से अहेतुक सहायता के रूप में 78 सौ रुपये दिए जाएंगे जो सीधे पीड़ितों के खाते में जायेगा। इस मौके पर नायब तहसील दार वीरेंद्र कुमार, सप्लाई इंस्पेक्टर विनोद यादव, चौकी प्रभारी आर सी यादव, भाजपा नेता हिमांशु गर्ग, राज बहादुर सिंह, सचिन कसौंधन, श्री नाथ यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम देव यादव, ब्रजेश यादव, सुरेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: