रिपोर्ट-कुमकुम
अयोध्या। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत कुलपति ब्रिगेड और कुलसचिव ब्रिगेड के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। रोचक मुकाबले में कुलसचिव ब्रिगेड ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाये। वही इसके जवाब में कुलपति ब्रिगेड ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 12वें ओवर में 9 विकेट खोकर 69 रन बनाकर 01 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।
डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के नवीन परिसर में स्थित खेल मैदान में क्रीड़ा विभाग आवासीय परिसर द्वारा अंतर विभागीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2019-20 का क्रिकेट मैच खेला गया। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत कुलपति ब्रिगेड और कुलसचिव ब्रिगेड के मध्य क्रिकेट मैच
हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 एस0 एन0 शुक्ल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य नियंता प्रो0 आर0 एन0 राय की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।
इस मौके पर खेले गये क्रिकेट मैच में कुलसचिव ब्रिगेड ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाये। वही इसके जवाब में कुलपति ब्रिगेड ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 12वें ओवर में 9 विकेट खोकर 69 रन बनाकर 01 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में कुलसचिव ब्रिगेड से डॉ0 राजेश सिंह, मयंक श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, अंशुमान सिंह, मुकुल सिंह विष्ट, विवेक सिंह, मनोज त्रिपाठी, श्याम कुमार, हिमांशु मिश्र, अंकित द्विवेदी, ज्ञानेंद्र यादव, संजय चौरसिया, आशीष मिश्रा, मनोज श्रीवास, अवनीश दीक्षित, ओम प्रकाश चौरसिया ने प्रतिभाग किया। वही कुलपति ब्रिगेड से डॉ0 मनीष सिंह, डॉ0 कपिल राणा, डॉ0 अनुराग
पांडे, इंजीनियर रमेश मिश्रा, इंजीनियर परितोष त्रिपाठी, इंजीनियर अनुराग सिंह, इंजीनियर जैनेंद्र प्रताप त्रिपाठी, इंजीनियर परिमल तिवारी, इंजीनियर महेश चौरसिया, इंजीनियर प्रेम शंकर यादव, इंजीनियर आशुतोष मिश्र, इंजीनियर दीपक कोरी, इंजीनियर पीयूष राय ने प्रतिभाग किया। कुलपति ब्रिगेड की ओर से कोच रहे प्रो0 अशोक शुक्ला और टीम मैनेजर डॉ0 शैलेंद्र कुमार वर्मा तथा कुलसचिव ब्रिगेड के कोच गणेश शंकर श्रीवास्तव और टीम मैनेजर कौशल किशोर मिश्र ने महत्वपूर्ण
भूमिका निभाई। निर्णायकों में आदेश श्रीवास्तव, अविनाश यादव और प्रदीप पाल रहे।
प्रतियोगिता में डॉ0 मोहन तिवारी, डॉ प्रतिभा त्रिपाठी, देवेंद्र वर्मा, मोहनी, स्वाति उपाध्याय, आनंद मौर्य और संस्थान के कई खिलाड़ी उपस्थित
रहे। क्रीड़ा प्रभारी आवासीय परिसर डॉ0 मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि क्रिकेट मैच के समाप्त होने के साथ आवासीय परिसर के अंतर विभागीय खेल का समापन हो गया है। शीघ्र ही सभी विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसकी
0 comments: