रिपोर्ट:अंकित सेन
अयोध्या पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने पीएम मोदी की शान में जमकर कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेता व्यक्ति धरती पर कभी-कभी जन्म लेता है। उन्होंने कहा पीएम मोदी देश के सम्मान के लिए जीते हैं, पीएम मोदी ने दल, राजनीति से हटकर देशहित में फैसले लिये हैं, चाहे वह 370A, सीएए, तीन तलाक हो या फिर राम मंदिर ट्रस्ट गठन जैसे मुद्दों का समाधान किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आज पर्यावरण जल संचयन और स्वच्छता के विषय में दुनिया में एक अलग पहचान बना चुका है। इससे पहले भाजपा नेताओं ने सहादतगंज बाईपास पर प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार तरीके से स्वागत किया, जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने रामनगरी पहुंचकर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य व निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेन्द्र दास से मुलाकात कर बधाई। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रामलला व हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन-पूजन किया। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून पर हो रहे विरोध पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि सीएए को लेकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है, जबकि सीएए किसी की नागरिकता लेने के लिये नहीं बल्कि नागरिकता देने के लिये है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज व मुस्लिम धर्मगुरु सभी लोग पक्ष में हैं।
0 comments: