रिपोर्ट-अंकित सेन
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में जिस तरह से विकास का खाका अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में खींचा गया, जिसके आधार पर वहां की जनता ने उन्हें फिर से दिल्ली की सत्ता सौंपी है, दिल्ली के उसी विकास के मॉडल से उत्तर प्रदेश की जनता को अवगत कराने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गांव गांव जायेंगे। उक्त बातें शहर के एक होटल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि आप कार्यकर्ता दिल्ली के विकास मॉडल से प्रदेश की जनता को अवगत कराएंगे इसी रणनीति को लेकर राजधानी लखनऊ में 23 को बैठक आयोजित की गयी है, जिसमे पार्टी को कैसे मजबूत किया जाये इस पर भी विस्तृत चर्चा होगी। उन्होंने प्रदेश सरकार की पेश किये गये बजट पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जो बजट पेश किया गया है, उसमें जनता के हितों को ध्यान में नहीं रखा गया। उन्होंने कहा सरकार के बजट में न तो किसानों के लिये कुछ है, न बेरोजगारों के लिये और न ही महिलाओं के लिये कुछ है। उन्होंने कहा यह बजट केवल जनता को गुमराह करने वाला है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को लेकर भी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है, जिस अंकुश लगा पाने में सरकार विफल है।
0 comments: