रिपोर्ट:अभिषेक तिवारी
मया बाजार (अयोध्या)। मया टाण्डा सम्पर्क मार्ग पर ग्राम सभा सराय सागर के मजरे जिगिनियाँ गाँव की सरज़मीं पर स्थित हज़रत बाबा मोहम्मद जाकिर हुसैन शाह रहमतुल्लाह अलैह का 11 वाँ सालाना उर्स मुबारक जिगिनियाँ सरज़मीं आस्ताने के खादिम एवं युवा समाजसेवी (खादिमे-अवामुन्नास) मुबारक अली इदरीशी की सरपरस्ती में धूमधाम के साथ जश्न के माहौल में सम्पन हुआ। कार्यक्रम में सुबह कुरानख्वानी, ग़ुस्ल, संदल, चादरपोशी एवं लंगरे गौसुल आज़म सहित देर शाम तक तक़रीर हुईं। जिसमें मौलाना आबिद अली फूलपुरी एवं मौलाना साजिद रज़ा जलालपुरी ने सरकार गौसे आज़म के बयानात पेश किये तथा नज़रों-नियाज़ एवं महफिले शमा का प्रोग्राम भी सम्पन्न हुआ। उर्स में बंगलौर से आये पीरे तरीकत हज़रत ज़नाब सूफी नूर मोहम्मद शाह तुराबी इम्तियाज़ी ने मुल्क में अमन-चैन कायम रहने एवं मुल्क की सलामती के लिये दुआएँ माँगी। इस अवसर पर उर्स मेला आयोजक कमेटी के सदस्य गुलाम फरीद अहमद, मास्टर राहत अली सलमानी, मोहम्मद कैफ उर्फ़ आफ़ताब अली, गुलाम मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद इमरान इदरीशी, मोहम्मद मोहम्मद नसीम शाह वारिसी, कृष्णा कुमार, अर्जुन गौड़ मोहम्मद साजिद, मोहम्मद अरमान, वारिस अली, दीपक शर्मा एवं शनि शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत फ़रमाई।
0 comments: