रिपोर्ट:-अभिषेक तिवारी
विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों के सामाजिक कर्तव्य बोध का मूल्यांकन होता है, यह अभिभावकों के लिये भी अपने बच्चों में ज्ञान के स्तर को परखने का अच्छा अवसर होता है। उक्त बातें अयोध्या जनपद के गोसाईगंज स्थित वाईएलएस इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे गोसाईगंज विद्यायक इन्द्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि विद्यालय में इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिये, जिससे छात्रों का मानसिक विकास हो सके। इससे पूर्व उन्होंने विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कॉलेज के छात्रों ने प्रिंस यादव, रामसूरत यादव, वेद प्रकाश साहू , प्रज्ञा सिंह , विमल वर्मा ,दीक्षा सिंह ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया तो वहीं छात्राओं ने राजस्थानी गीत, पंजाबी गीत, किसान गीत, भक्ति गीत प्रस्तुत कर वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया। कर्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिस कुमार सिंह व संचालन नीरज कुमार ने किया। इस मौके पर भाजपा नेता रमाशंकर सिंह, अशोक वर्मा, रुस्तम अली, धर्मेंद्र प्रताप सिंह , विद्यालय के प्रबंधक सौरभ सिंह सहित कॉलेज के समस्त अध्यापकों के साथ अभिभावक भी मौजूद रहे।
0 comments: