गोसाईगंज। नगर पंचायत गोसाईगंज के तीन साल पूरे होने पर नगर के विकास की दिशा-दशा के बारे में गोसाईगंज नगर पंचायत कार्यालय पर डॉ विजयलक्ष्मी जायसवाल उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी "महिला प्रकोष्ठ" अयोध्या और गोसाईगंज मंडल अध्यक्ष अशोक वर्मा ने अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार को 8 सूत्री ज्ञापन सौपा। जिसमें कहा गया कि सफाई, प्रकाश, पेयजल के अलावा गोसाईगंज नगर में पूर्व में बने सड़कों तथा महापुरुषों के नाम से बने चौराहों की हालत बद से बदतर हो गई है।जिस पर प्राथमिकता के आधार पर ध्यान देकर विकास में गति देने की आवश्यकता है।
पूर्व नगर पंचायत बोर्ड द्वारा बनाया गया गोसाईगंज नगर को बसाने वाले बाबा श्री हिक्षाराम भारती की नगरी में आपका स्वागत है का नामकरण किया गया था। स्वागत बोर्ड से बाबा श्री हिक्षा राम भारती का नाम एवं चित्र हटाकर आम जनमानस की जन भावना को आहत किया गया है। वहीं दूसरा बिंदु पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक भीटी पुल सौंदर्यीकरण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, जिसमें निम्न कार्य होने की आवश्यकता है। चौक पर कूड़ा करकट की गंदगी हमेशा बनी रहती है, पश्चिम दिशा पर कूड़ा करकट का डंप किया जा रहा है। जिससे भीषण दुर्गंध तथा गंदगी के कारण वहां खड़ा होना दूभर हो गया है। बीमारी पैदा होने का खतरा बना हुआ है। चौक पर प्रकाश व्यवस्था ना होने पर आम असामाजिक तत्व तथा मनचलों का जमावड़ा रहता है। अंधेरे के कारण कभी भी कोई घटना घट सकती है। नगर के दक्षिण दिशा में पुल की तरफ से भीटी, तारुन, सेनपुर से हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन नगर पंचायत गोसाईगंज में होता रहता है। सीमेंटेड कुर्सियों की व्यवस्था कराई जाए। तथा चौक अतिक्रमण मुक्त हो।
आगे कहा गया कि नगर पंचायत गोसाईगंज को एक उपलब्धि दिलाई जाए। जिससे आम जनता का दीनदयाल चौक से सुंदर लाल चौक होते हुए रामलीला स्टेज सत्संग घाट रविदास चौक का आवागमन का रास्ता सुलभ हो सके श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति स्थल का निर्माण हो सके।
नगर में शादी विवाह के लिए बनाया गये सुभाषालय में 35 किलो वाट जनरेटर की व्यवस्था, सभी कमरों में लैट्रिन बाथरूम की समुचित व्यवस्था किया जाए। पेयजल के लिए आरओ की व्यवस्था, 200 कुर्सी, 100 बिस्तर के साथ आधुनिक किचन की सुविधा स्थाई व्यवस्था, पूर्व नगर पंचायत के दोबारा सुभाषालय की 2100 शुल्क बुकिंग के लिए निर्धारित की गई थी, जो कि 5100 रुपए कर दी गई, तत्काल प्रभाव से 51 सौ रुपए से हटाकर 2100 रुपये की जाए। जिससे गरीब निसहाय व्यक्ति सुभाषालय में अपना शादी विवाह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सकें। वहीं भाजपा नेता शेखर जायसवाल ने बताया कि जमीनी स्तर पर सफाई व्यवस्था हकीकत नहीं बन पाया नगर में भीषण गंदगी के कारण मच्छरों का भीषण प्रकोप है तथा नालों में गंदगी का आलम बद से बदतर है। इस मौके पर गोसाईगंज मंडल अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सुंदरीकरण कराया जाए जिससे आम जनता में प्रधानमंत्री मोदी जी मुख्यमंत्री योगी जी की छवि धूमिल होने से बचाया जा सके। यदि उक्त मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो शासन को उपरोक्त लापरवाही के लिए सूचित किया जाएगा तथा नगर पंचायत के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर भाजपा नगर पंचायत सभासद सुदीप मोदनवाल, प्रशांत गुप्ता, सर्वेश कुमार मोनू के साथ भाजपा नेता पंकज सिंह, इंद्र प्रताप दुबे, श्रीप्रकाश सोनी, बजरंगी चौरसिया, अवधेश स्वर्ण कार, महमूद हसन अंसारी, हेमंत गुप्ता, गंगादीन वर्मा कन्हैयालाल त्रिपाठी, राजन सोनी आदि लोग मौजूद थे।
0 comments: