बीकापुर।
कोतवाली क्षेत्र के गुनँधौर गांव में डीजे पर डांस ना करने पर गुरुवार की रात गांव निवासी एक युवक प्रदीप तिवारी की कुछ लोगों द्वारा पिटाई कर दी गई। हमले में युवक घायल हो गया। पीड़ित द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। गुन्नधौर निवासी पीड़ित प्रदीप तिवारी का आरोप है कि गुरुवार की रात उनके गांव में रामचंद्र यादव के यहां प्रीतिभोज का आयोजन हुआ था। वह भी निमंत्रण में गया था। वहां लोग डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद कनकपुर झगरौली थाना तारुन के निवासी मंजीत यादव द्वारा डीजे पर डांस करने के लिए उनसे कहा गया। उनकेे द्वारा इंकार करने पर मंजीत यादव और उनके सहयोगियों ने गाली गलौज करते हुए लात घुसा और डंडे से पिटाई कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दिया। हमले मेंं उसे काफी चोट आई है।
0 comments: