अयोध्या जनपद में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, जिस पर लगाम लगा पाने में पुलिस कोई भी रणनीति काम नहीं आ रही है। अभी जीडी गैस गोदाम इंचार्ज की हत्या कर लूट मामले का पुलिस नहीं कर पायी कि शुक्रवार को महाराजगंज थाना क्षेत्र में गैस वितरण कर वापस आ रहे डिलीवरी वाहन को रोककर बाइक सवार बदमाश डिलीवरी मैन से 10 हजार रुपये छीन कर चंपत हो गये। हालांकि पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये कुछ ही घंटों में बाइक सवार लुटेरे को धर दबोचा। पकड़ा गया आरोपी विकास सिंह निवासी जनापुर थाना महाराजगंज बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार घटना महाराजगंज थाना क्षेत्र के गंगोली रसूलाबाद मार्ग पर सोनैसा के पास लगभग 1:00 बजे की है। पूरा बाजार स्थित श्री सत्य नारायण इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी शुक्रवार को इटोरा क्षेत्र में गैस वितरण कर वापस रसूलाबाद जा रहा था, कि पीछे से 2 बदमाशों ने ओवरटेक कर डिलीवरी वाहन चालक अमरनाथ को रोक लिया। वाहन रुकते ही दोनों ने डिलीवरीमैन अजय से रुपए वाला बैग छीनकर भागे। हो हल्ला पर ग्रामीणों ने दौड़ाया। दोनों ने अपने को गिरता देख वाहन छोड़कर गन्ने के खेत में भागे। मामले की सूचना पुलिस को मिली तो कुछ ही दूरी पर चेकिंग लगाए थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे हमराही ओं के साथ पहुंच गए और एक को धर दबोचा। उसके पास से बैग व उसमें लूट का ₹9175 भी बरामद हुआ भी बरामद हुआ।
तथा फरार अन्य दूसरे लुटेरे की पहचान बब्बू मिश्र निवासी जानापुर के रूप में हुई है। इस मामले में थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडे ने बताया कि एजेंसी के मालिक संतोष सिंह पुत्र राम बख्श सिंह निवासी पूरा बाजार की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
0 comments: