गोसाईगंज। प्रेम व भाईचारे का प्रतीक होली का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। होली के उमंग में हर किसी ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगा कर मिठाई खिलाई। होली की उमंग में भीटी तिराहे पर डीजे पर युवा थिरके और नृत्य कर होली खेली। युवाओं की टोलियां सारा दिन एक-दूसरे पर रंग गुलाल लगाने के लिए इधर-उधर घूमते रहे। युवाओं की टोलियां दोपहर करीब तीन बजे तक होली खेलते रहे। वहीं समाजसेवी हनुमान सोनी ने खुशबूदार इत्र लगाकर होली खेली एवं पर्यावरण सुरक्षा का लोगों में संदेश दिया।
सत्संग घाट शिव मंदिर वा कटरा हनुमानगढ़ी मंदिर में शिव भक्तों ने फूलों की होली खेली और भगवान शिव एवं हनुमान जी के चरणों मै माथा टेका। शिव भक्तों ने सबकी खुशहाली के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की।
इस मौके पर अपर जिला अधिकारी संतोष सिंह व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने समाजसेवी हनुमान सोनी व भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल के निवास पर हनुमान सोनी, प्रदीप जायसवाल, संजय पराग, दिनेश जायसवाल नगर पंचायत सभासद प्रशांत गुप्ता, सुदीप मोदनवाल, कल्लू कुरेशी, ध्रुव भोजवाल, सर्वेश कुमार मोनू, अशोक चौरसिया, मुन्ना बर्मा आदि के साथ एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर सभी को रंगो के त्यौहार होली पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। वही गोसाईगंज कोतवाल आशुतोष मिश्र पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने ग्रामीण पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी को अबीर गुलाल लगाया और जमकर होली खेली। वही महिलाओ ने भी घर-घर जाकर होली खेली और एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी मनाई।
युवाओं में रग लगाने का अधिक उत्साह रहा एवं नगर में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना सुनने को नहीं मिली क्योंकि पुलिस प्रशासन हर गली चौराहे पर पूरी तरीके से मुस्तैद रहा।
0 comments: