गोसाईगंज। लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने सुबह 7 बजे गोसाईगंज नवीन सब्जी मंडी पर जबरदस्त अभियान चलाया। अभियान के दौरान वाहनों चालान करने की बात कही। पुलिस के डंडे बाजी के बाद लोग दौड़ते हुए नजर आए। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद मोहल्ले से लेकर हाईवे तक सन्नाटा छाया रहा।
लॉक डाउन का फैसला सुनाए जाने के बाद लोगों ने मनमानी करनी शुरू कर दी। सब्जी मंडी से लेकर हाईवे और गोसाईगंज भीटी चौराहा से तेलियागढ़ बस स्टेशन रोड पर तमाम दुकानें खुली रहीं। सड़कों और मोहल्लों में लोग के एकत्र होकर घूमते दिखाई दिए। इसके बाद गोसाईगंज नगर के तेजतर्रार उपनिरीक्षक अश्वनी सिंह साथ में उप निरीक्षक सुनील सिंह यादव कांस्टेबल धर्मेंद्र तोडीवान मनोज पांडे सुनील कुमार ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लिया। वहीं दूसरी तरफ गोसाईगंज कोतवाली थाना प्रभारी आशुतोष मिश्र अपने पुलिस टीम के साथ सड़क पर निकले। फर्राटा मारकर वाहनों में घूम रहे लोगों को रोककर घर से बाहर निकलने का कारण पूछा। फर्राटा भरने वाले लोग पुलिस के सवाल का जवाब नहीं दे सके। इसके बाद ने वाहनों का चालान करना शुरू किया। शाम तक 25 वाहनों का चालान किया गया। पुलिस ने बाहर निकलने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद पूरे गोसाईगंज नगर में सन्नाटा पसर गया। थाना प्रभारी आशुतोष मिश्र ने बताया की लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्हें किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा।
0 comments: