रिपोर्ट:अंकित सेन
अयोध्या जनपद की कानून व्यवस्था को चाक चौबंद बनाये रखने को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह से कटिबद्ध है, ऐसे में जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी लगातार अपने मातहतों के कार्यक्षेत्र फेरबदल कर रहे हैं, ताकि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। इसीक्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने एक बार फिर पांच उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। पुलिस मीडिया सेल की ओर से जारी की गई उपनिरीक्षकों की तबादला सूची के अनुसार थाना पटरंगा में तैनात रहे उपनिरीक्ष मनोज कुमार प्रजापति को थाना मवई, थाना मवई में तैनात रहे उपनिरीक्ष विनय कुमार सिंह को थाना पटरंगा, उपनिरीक्ष चंद्रमणि यादव को पुलिस लाइन से थाना हैदरगंज, चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र थाना कैंट में तैनात रहे उपनिरीक्ष विवेक कुमार राय को चौकी प्रभारी सहादतगंज थाना कैंट व चौकी प्रभारी सहादतगंज थाना कैंट में तैनात रहे उपनिरीक्षक अविनाश प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र थाना कैंट स्थानांतरित किया गया है।
0 comments: