15 March 2020

कोरोना वायरस से दो दो हाथ करने को तैयार प्रशासन


रिपोर्ट:कुमकुम

अयोध्या: कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस से शहर को बचाने हेतु लंबी बैठक चली। बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी प्रवेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी कार्यालय अध्यक्ष उपस्थित रहे।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए नगर निगम क्षेत्र को 10 भागों में बांट कर दुकानदार, रेस्टोरेंट, होटल, दवा की दुकान, एटीएम, मंदिर की रेलिंग आदि में ब्लीचिंग पाउडर के घोल से सफाई का डेमों दिया जाएगा। डेमो कराने के पश्चात जो भी दुकानदार या अन्य व्यक्ति शासन प्रशासन के आदेश निर्देशों का पालन नहीं करेगा, बचाव की समुचित सावधानियां नहीं रखेगा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही होगी। साथ ही सैनिटाइजर एवं मास्क की कालाबाजारी एवं निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्रय करने वालों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

जिला प्रशासन ने सलाह दी है कि आम आदमी को मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है, केवल कोरोना के मरीज व उस मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर व चिकित्सा स्टाफ को ही मास्क पहनने की आवश्यकता है। आम आदमी को केवल सावधानियां वह बचाव के उपाय को करने की आवश्यकता है।

जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता हेतु 50,000 पोस्टर पब्लिक प्लेस  पर लगाए जाएंगे। जनपद में पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध है, जिसका प्रयोग छिड़काव और ब्लीच के लिए किया जाएगा।

प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है  इसके डॉक्टरों का नाम और नंबर जारी किया गया है। डॉ अरविंद श्रीवास्तव 9453116001 तथा डॉक्टर अंसार 9415 7744 33 आम जनता कभी भी संपर्क कर सकती है। प्रशासन की तरफ से सभी कार्यालय अध्यक्ष बैंक अपने कार्यालय में सैनिटाइजर साबुन स्वच्छ पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया है, जिससे कर्मचारी हर घंटे अपने हाथों को साबुन से धोएंगे। साथ ही जिला प्रशासन ने पब्लिक मीटिंग ना करने की की एडवाइजरी और अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है।

जिला प्रशासन का जनपद वासियों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु सुझाव :-

👉किसी व्यक्ति से हाथ ना मिलाएं।

👉अपने हाथ को बार-बार कान नाक मुंह के पास ना ले जाएं।

👉हर घंटे पर अपने हाथ को साबुन या सैनिटाइजर से धोएं।

👉किसी भी व्यक्ति से डेढ़ मीटर की दूरी से बात करें।

👉किसी भी स्थल पर अधि क संख्या में एकत्र न हो।

👉पब्लिक टॉयलेट की सफाई मंदिर के रेलिंग काउंटर की सफाई हर घंटे करने के निर्देश।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: