अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, ललित कला अकादमी, नई दिल्ली, सस्कार भारती एवं अयोध्या षोध-संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में "लोक में राम" विषयक पर राष्ट्रीय चित्रण कार्यषाला श्री राम षोध पीठ में चल रही है। इस राष्ट्रीय चित्रण कार्यषाला में भारत के विभिन्न राज्यों से आये कलाकारों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया, जिसमें राम के जीवन के विभिन्न वृतान्तों को बहुत ही मार्मिक ढंग से चित्रकारों की ब्रस द्वारा कैनवास पर उकेरा गया। कार्यषाला के संयोजक ललित कला अकादमी, नई दिल्ली, के डाॅ0 देवेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि कार्यषाला में उत्तराखण्ड लोेक कला के मुखौटा स्वरूप में राम सीता का चित्रण, गिलहरी के साथ राम, राम और सुनहरा हिरन (मारिच वध), श्री राम मन्दिर, जटायू,अयोध्या चित्र, बाल राम स्वरूप, चरणपादुका, मातृत्व, नाविक, अग्निपरीक्षा, गुरूकुल, हनुमान का सिंदूर प्रेम, हनुमान संजीवनी, हनुमान लंका दहन आदि पर चित्रण कार्य प्रसिद्ध कलाकारों श्री राम डोगरे भोपाल, श्री रविन्द्रनाथ कुशवाहा प्रयाग, डाॅ संजय कुमार सिंह वाराणसी, श्री अभिषेक एस, आचार्य मुम्बई, श्री हरिदर्शन मिर्जापुर, श्री युगल किशोर शर्मा उदयपुर, श्री गणेश कलासकर पूणे, श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव लखनऊ, श्री बालाजी उबाले मुम्बई, श्री अनिल अभिगें नासिक, श्री किशन सोनी झांसी, श्री दिनकर लख्मन राव जनमाली नासिक, श्री राकेश एल सूर्यवंशी थाणे, श्री भार्गव कुमार किलकर्नी, श्री राजेश सावन्त नासिक, श्री विजय चन्द्रकान्त जादव संगिल महाराष्ट्र, श्री अम्बोली प्रभाकर, श्री कुदाई हिरेमाथ श्री राठोडे के द्वारा किया गया। राष्ट्रीय चित्रण कार्यशाला का चित्रित कलाकृतियों की प्रदर्शनी स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह में किया गया। इस प्रदर्शनी का लोकार्पण गोवा की राज्यपालसत्यपाल मलिक, संस्कार भारती के संस्थापक प. बाबा योगेन्द्र तथा आचार्य मनोज दीक्षित कुलपति डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने किया। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए गोवा की राज्यपाल ने कहा की अवध विश्वविद्यालय एवं ललित कला संस्थान नई दिल्ली द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में आए कलाकारों ने श्रीराम जी के जीवन वृतांत पर आधारित विभिन्न कथाओं को कैनवास पर जीवंत रूप में मार्मिक भावों के साथ व्यक्त किया है जो सराहनीय है। इसके साथ ही कार्यशाला को सुव्यवस्थित ढंग से सफल बनाने के लिए दृश्य कला विभाग की शिक्षिकाओं पल्लवी सोनी, डाॅ0 सरिता द्विवेदी, रीमा सिंह एवं सरिता सिंह तथा प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव समन्वयक दृश्य कला विभाग के सहयोग की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित द्वीप स्तम्भ की भी प्रशंसा की। संस्कार भारती के संस्थापक पùश्री बाबा योगेन्द्र ने कला प्रदर्शनी के लोकार्पण के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आये कलाकारों एवं दृश्य कला विभाग के छात्र-छात्राओं कसे आर्शीवाद देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की और कुलपति
आचार्य मनोज दीक्षित जी को प्रेरणा के लिए उन्हे संस्कार भारती की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित जी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए हार्दिक प्रशंसा व्यक्त की और यह बताया की "लोक में राम" विशयक चित्रण की विभिन्न विधाओं को कैनवास पर
उकेरकर कलाकारों ने सामरीक अवलोकन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो0 एस0 एन0 शुक्ला, संकायाध्यक्ष प्रो0 एन0 के0 तिवारी, प्रो0
हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 आर0 के0 तिवारी, डाॅ0 प्रदीप कुमार त्रिपाठी, डाॅ0 अलकाश्रीवास्तव, हीरा लाल यादव, शिव शंकर यादव, कल्लू प्रसाद एवं बड़ी संख्या छात्र-छा़त्राऐं श्वेता, साक्षी, अमित, विनोद, त्रयम्बकेश्वर, शिव ओम, निशान्त, कविता, विरेन्द्र, रोहन उपस्थित रहें।
0 comments: