एसएसपी ने तीन निरीक्षकों व तीन उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव
अयोध्या। जनपद में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में एक बार फिर बदलाव किया है। पुलिस मीडिया सेल की ओर से जारी तबादला सूची के अनुसार एसएसपी आशीष तिवारी ने तीन निरीक्षकों व तीन उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया है। एसएसपी ने बीकापुर कोतवाली में तैनात रहे निरीक्षक नीतीश कुमार श्रीवास्तव को एक बार फिर कोतवाली नगर की कमान सौंपी है तो वहीं आईजीआरएस सेल में तैनात रहे निरीक्षक इंद्रेश यादव को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बीकापुर का दायित्व सौंपा गया है, इसके साथ ही पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहे राकेश कुमार गुप्ता को आईजीआरएस सेल भेजा गया है। तो वहीं दूसरी ओर एसएसपी ने तीन निरीक्षकों के भी कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी चौकी चौक थाना कोतवाली नगर में तैनात रहे उपनिरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा को पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है तो वहीं थाना गोसाईगंज में तैनात रहे उपनिरीक्षक यशवंत लाल द्विवेदी को प्रभारी चौकी चौक थाना कोतवाली नगर व उपनिरीक्षक सुनील सिंह यादव को थाना गोसाईगंज में तैनाती दी गयी है।
0 comments: