मया बाजार। इदरीसिया (दर्ज़ी) समाज की बैठक आज बेरासपुर में सम्पन्न हुई। जिसमें तुगलकाबाद नई दिल्ली से आये शौकत अली ने इदरीसिया (दर्ज़ी) समाज के विकास के लिए उन्होंने अपनी बात समाज के हित के लिए बताई।
जिगिनियाँ सरजमीं आस्ताने के ख़ादिम एवं युवा समाजसेवी (खादिमे-अवामुन्नास) मुबारक अली इदरीशी ने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अल्पसंख्यक के हित में प्री- मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स वा मौलाना आजाद जैसी महत्वाकांक्षी योजना के बारे में विस्तारपूर्वक से इदरीसिया (दर्ज़ी) समाज के लोगों को बताई एवं समझाई तथा इदरीसिया (दर्ज़ी) समाज से सम्बंधित कई मामलों का निस्तारण भी किया गया।
इस अवसर पर इदरीसिया (दर्ज़ी) समाज के चौधरी जाबिर अली, मोहम्मद मुस्लिम, रमजान अली, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद अज़ीज़ (बुद्धू ), मोहम्मद कैफ (आफताब अली), अरमान अली, मोहम्मद सुबराती, मोहम्मद साहिल, सद्दाम हुसैन व मोहम्मद अली सहित सैंकड़ों की संख्या में इदरीसिया (दर्ज़ी) समाज (बिरादरी) के लोग मौजूद रहे।
0 comments: