गोसाईगंज। थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के पास से पुलिस ने दो अभियुक्तों को एक बैल 400 ग्राम गांजा 4 लीटर अवैध जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के दिशा निर्देश में अपराधियों में अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गोसाईगंज पुलिस ने किशनपुर गांव के पास से दो अभियुक्तों को एक बैल 400 ग्राम गांजा, 4 लीटर अवैध जहरीली शराब यूरिया मिश्रित, दो अदद मोटरसाइकिल बिना नंबर के गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी आशुतोष मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त तमिल पुत्र फिरोज अहमद निवासी पीठापुर थाना अहिरौली जनपद आजमगढ़, जाकिर पुत्र जामिल निवासी अंकारी पुर थाना गोसाईगंज को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक और अभियुक्त रामफूल उर्फ फुले पुत्र कामता प्रसाद निवासी किशनपुर थाना गोसाईगंज अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्र उपनिरीक्षक संतराज यादव, आरक्षी छोटू पासवान, देवेंद्र श्रीवास्तव, धर्मेंद्र तोड़ी, मनोज पांडे शामिल थे।
0 comments: