16 March 2020

"धरा के तुम विधाता, कलम कारों को नमन मेरा " दिनेश


रिपोर्ट:अभिषेक तिवारी 

गोसाईगंज। नगर केेेे शगुन मैरिज हाल के सिद्धार्थ होटल में यू पी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) की सदर तहसील इकाई का गठन किया गया। चुनाव कार्यक्रम जिला कार्यकारिणी के राजेन्द्र तिवारी, डी के तिवारी, जयप्रकाश गुप्ता, प्रदीप श्रीवास्तव, अवधेश मिश्रा के कुशल निर्देशन में किया गया। जिसमें सुशील सिंह, अमर उजाला के पत्रकार को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया एवं दिनेश जायसवाल को महामंत्री पद के लिए चुना गया। राम जी सोनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिनेश चंद तिवारी संरक्षक, राजेश तिवारी उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष के पद पर शिवम गुप्ता का चुनाव किया गया। संगठन मंत्री के पद पर सूर्यनारायण व प्रदीप गुप्ता तथा मीडिया प्रभारी के पद पर संदीप गुप्ता व शैलेश तिवारी का चुनाव हुआ। चुनाव कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने विचार भी व्यक्त किये।
दिनेश तिवारी ने "धरा के तुम विधाता कलम कारों को नमन मेरा " कविता सुनाई। डॉक्टर तेज बहादुर सिंह ने कहा कि सभी पत्रकार समाज के सजग प्रहरी हैं और अपनी कविता के माध्यम से "पैसे पैसे के लिए आफताब हो गए, दाने दाने के लिए मोहताज हो गए। जब हमने अखबार निकालना शुरू किया। तो हम पत्रकार हो गए" कविता भी सुनाई। राजेश सिंह ने पत्रकारों की दयनीय स्थिति पर अपने विचार व्यक्त किए तथा उपजा को पत्रकारों के हित के लिए संघर्ष करने के लिए धन्यवाद भी दिया। दिनेश जायसवाल ने कहा कि "पत्रकार हूं संवेदना लिखता हूं "तो वही अवधेश मिश्रा ने पत्रकार ही पत्रकार का सहयोगी नहीं है जैसे विचार व्यक्त किए  । 

जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने उपजा संगठन के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि उपजा संगठन कई देशों में कार्य कर रहा है तथा प्रदेश अध्यक्ष रतन दीक्षित के ईमानदार नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ रहा है ।अयोध्या इकाई द्वारा संगठन के सभी सदस्यों का 200000 का बीमा भी कराया गया है।

कार्यक्रम में गोसाईगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रमेशचंद कसौधन गोसाईगंज कोतवाली प्रभारी आशुतोष मिश्र समाजसेवी हनुमान सोनी भी उपस्थित  रहे । कार्यक्रम में  सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने शपथ दिलाई। सबसे बड़ी बात यह है कि मौजूदा नगर पंचायत अध्यक्ष रमेशचंद्र कसौधन ने उपजा के जिला से आए सभी पदाधिकारियों एवं  गोसाईगंज के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को यह आश्वासन  दिया  कि बहुत जल्द ही उपजा के लिए अधिकारियों से बातचीत करके एक सभागार आवंटित करवाएंगे। जिससे पत्रकार बंधुओं एवं साथियों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ या सभागार ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी उनका स्वयं का एक सभागार होगा।  गोसाईगंज में जो (उपजा) यू पी  जर्नलिस्ट्स  एसोसिएशन के नाम से होगा। जिसमें सभी पत्रकार एवं साथियों को किसी भी प्रकार की तकलीफों का सामना नहीं करना पड़ेगा। गोसाईगंज नगर केे समाजसेवी  हनुमान सोनी के अच्छे कार्यों को लेकर अयोध्या जिलेे से आए पत्रकार भाइयों ने समाजसेवी हनुमान सोनी को कनक बिहारीलाल जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। चुनाव कार्यक्रम में राजेश अंगियार, डॉक्टर टी वी सिंह, मनोज दुबे, रमेश चंद्र गुप्ता, संदीप जायसवाल, श्रीनाथ गुप्ता सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: