रिपोर्ट:अंकित सेन
अयोध्या। शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के दौरे को लेकर अयोध्या में हलचल तेज हो गयी है। उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राऊत लगातार बैठकें कर रहे हैं, अभी हाल ही में वह अयोध्या आये थे और शिवसेना प्रमुख के अयोध्या आगमन को लेकर जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर उनके आने की जानकारी साझा की
थी। संजय राऊत के अनुसार शिवसेना प्रमुख के साथ उनका पूरा मंत्रिमंडल अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन पूजन करेगा। पत्रकारों से बातचीत के अनुसार राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने बताया कि आगामी सात मार्च को उद्धव ठाकरे लगभग 12 बजे अयोध्या पहुंचेंगे और रामलला का दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। उन्होंने बताया कि सरयू आरती को लेकर प्रशासन से बातचीत चल रही है, यदि सबकुछ ठीक रहा तो सरयू आरती में भी वह हिस्सा लेंगे। संतों की नाराजगी पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं काफी दिनों से अयोध्या में हूं, मुझे ऐसा कुछ नहीं नजर आ रहा है। ज्ञातव्य हो कि अयोध्या विवाद मामले पर सुप्रीम फैसला आने के बाद यह उनका पहला अयोध्या दौरा होगा। इससे पहले जब जब वह अयोध्या आये थे तो उन्होंने पहले मंदिर, फिर सरकार का नारा भी दिया था। संजय राऊत के अनुसार उद्धव ठाकरे का यह कोई राजनीतिक दौरा नहीं है। सूत्रों की माने तो शिवसेना प्रमुख व उनके सहयोगियों के ठहरने के लिये जनपद के होटलों में कमरे भी बुक हो चुके हैं।
0 comments: