जाना बाजार। धरती के भगवान माने जाने वाले डॉक्टर पर मरीज के प्रति लापरवाही करने का गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि बीमार बुजुर्ग सीएससी पर भूखा प्यासा घंटों बैठा रहा लेकिन धरती के भगवान अपने में ही मस्त रहें।
मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर का है, जहां के डॉक्टरों पर संवेदनहीनता का आरोप लगा है। आरोप है कि मंगलवार को सीएचसी बीकापुर में बीमारी से पीड़ित एक बुजुर्ग मरीज काफी देर से उपचार के लिए अस्पताल परिसर में बैठा रहा, सभी लोग बगल से निकल जा रहे थे।अपनी कुर्सी पर बैठे अधीक्षक भी ध्यान नहीं दे रहे थे। इसी दौरान वहां पहुंचे क्षेत्र के निवासी समाजसेवी दीप नारायण शुक्ला द्वारा पीड़ित मरीज को देखकर उसकी मदद की गई। और वार्ड बाय अशोक सिंह को बुलाकर अस्पताल के अंदर चिकित्सक के पास ले जाकर दवा उपचार कराया गया। भूख से परेशान बुजुर्ग मरीज को समाजसेवी दीप नारायण शुक्ला द्वारा नाश्ता भी कराया गया। दीप नारायण शुक्ला ने सीएचसी के अधीक्षक पर मानवीय आसंवेदना का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया है। वही बुजुर्ग जाना बाजार निवासी शिव शंकर गुप्ता उर्फ खजाने बताया गया है। उसके परिजनो को इसकी सूचना दी गई है ।
0 comments: