01 March 2020

पुलिस ने बिछड़े को अपनों से मिलाया




रिपोर्ट:पीके सोनी

बीकापुर। यूं तो आए दिन पुलिस विभाग पर कई तरह के आरोप लगते रहते हैं, लेकिन यही पुलिस वाले  कभी-कभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए कुछ ऐसा कर जाते हैं जो लोगों के लिए नजीर बन जाता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला कोतवाली बीकापुर क्षेत्र में, जहां घर से बिछड़ कर दूसरे गांव पहुंचे 7 वर्षीय बालक को सूचना मिलने के बाद डायल 112 पीआरवी 0932 पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलवा दिया। 

बता दें कि बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के भग्गू जलालपुर गांव में शनिवार सुबह करीब 11 बजे एक 7 वर्षीय बालक कुलदीप रोता हुआ इधर-उधर टहलते मिला। वह अपना नाम पता नहीं बता पा रहा था। स्थानीय लोगों ने 112  पर फोन करके पीआरबी को सूचना दी, इसके बाद मौके पर पहुंचे पीआरबी कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद अपनो से बिछड़े बालक को उसके परिजनों से मिला दिया।पीआरवी के प्रभारी एस आई बंटेश बहादुर सिंह ने बताया कि लापता बालक कोतवाली क्षेत्र के ही सहजपुर का निवासी है। जो शनिवार सुबह लापता हो गया था और भटक कर अपने घर से करीब 3 किलोमीटर दूर दूसरे गांव में पहुंच गया था। जिसे सूचना पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद परिजनों का पता लगाकर उन्हें सौंप दिया गया। पिछड़े बालक को पाकर परिजन काफी खुश हुए।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: