गोसाईगंज। श्रृंगी ऋषि आश्रम शेरवा घाट पर सरयू नदी में अम्बेडकर नगर से आए हुए आठ छात्र नहाने समय सरयू में डूब गए, हालांकि 6 छात्रों ने तैरकर जान बचाई। छात्रों ने सकुशल बाहर निकलने के बाद स्थानीय लोगों को सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों से खोजबीन शुरू कराई ।
काफी समय तक गोताखोरों ने नदी में खोजबीन करने के बाद एक छात्र अविरल सिंह की लाश को बाहर निकाला। दूसरे लापता छात्र विकास वर्मा की तलाश जारी है।
बता दें कि नहाने आये सभी युवक अम्बेडकरनगर मुख्यालय मीरानपुर, शहजादपुर और रोडवेज़ के निवासी बताये जा रहे हैं। लापता युवक विकास वर्मा रोडवेज़ और मृतक अविरल सिंह तमसा मार्ग के निवासी बताये जा रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्र ने बताया कि आठ युवक आज दोपहर सरयू नदी में स्नान करने के लिए आए थे। जिसमें से दो युवक डूब गए, बाकी 6 बाहर निकल आए। उन्होंने बताया कि लापता युवाके की तलाश के लिए गोताखोरों की सर्च ऑपरेशन कर रही है।
0 comments: