31 March 2020

बाइक पर एक और कार पर दो सवारी से अधिक निकले तो हो सकती है कार्रवाई-डीएम


रिपोर्ट:दृष्टान्त हेम

अयोध्या। डीएम अनुज कुमार झा और  एसएसपी आशीष तिवारी ने अयोध्या-फैज़ाबाद नगर क्षेत्र के टाट शाह मस्जिद, चौक से अमानीगंज, राजसदन और बेनीगंज होते हुए देवकाली, सहादतगंज सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लाॅक डाउन का जायजा लिया। साथ ही निर्देश दिया कि लाॅक डाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने घर से कदापि बाहर न निकले, बहुत जरुरी होने पर बाहर निकलने पर भी मोटरसाइकिल पर मय हेलमेट एक ही व्यक्ति के सवारी करने तथा चार पहिया वाहनों में ड्राइवर के अतिरिक्त सिर्फ एक व्यक्ति को सवारी करने का निर्देश दिया। 

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और एसएसपी आशीष तिवारी ने अयोध्या-फैज़ाबाद नगर क्षेत्र के टाटशाह मस्जिद, चौक से अमानीगंज, राजसदन से वापस आकर बेनीगंज होते हुए देवकाली और सहादतगंज सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लाॅक डाउन का जायजा लिया।इस दौरान जिलाधिकारी व एसएसपी ने जनपदवासियों से अपील किया कि जनपदवासी लाॅक डाउन के दौरान कोरोना वायरस (covid-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को दृष्टि से अपने-अपने घरों में अपने परिवार के साथ रहे, सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष का ध्यान रखें। कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर कदापि न निकलें। जिलाधिकारी ने कहा कि बहुत जरुरी होने पर बाहर निकलने पर भी मोटरसाइकिल पर मय हेलमेट एक ही व्यक्ति के सवारी करने तथा चार पहिया वाहनों में ड्राइवर के अतिरिक्त सिर्फ एक व्यक्ति को सवारी ही निकालें, अन्यथा उन पर कार्रवाई भी की जा सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वयं सुरक्षित रहें तथा दूसरे को भी सुरक्षित रखे, सभी लोग सोशल डिस्टेन्स बनाये रखें, सफाई पर विशेष ध्यान दें, सभी लोग सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव एवं इसके प्रसार को रोकने हेतु जारी सभी निर्देशों का पालन करें। साथ ही भ्रमण के दौरान राशन दुकानदारों को दूकानों व मेडिकल स्टोर के सामने सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने हेतु पेंट से एक-एक मीटर की दूरी पर गोला बनाने के निर्देश भी निर्देश दिए। 
जिलाधिकारी ने सरकार व जिला प्रशासन के आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: