अयोध्या जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में पुलिस लाइन मेन गेट के पास एक अज्ञात स्कार्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र के पुलिस लाइन मेन गेट के पास एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही राहुल पुत्र वासु की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक राहुल शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी वासु का बेटा था, जो होली के पर्व पर घर आया था। इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया ने बताया कि घटना की विधिक जांच की जा रही है और अज्ञात स्कार्पियो की तलाश के लिये पुलिस की टीमें लगा दी गयी है।
0 comments: